शनिवार, 9 जून 2007

योजनाओं को समय से पूरा कराना होगी प्राथमिकता : राजमौली

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी एवी राजमौली ने शुक्रवार रात अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। 2003 बैच के आईएएस अधिकारी राजमौली की जिलाधिकारी के रूप में यह पहली नियुक्तिहै। 'दैनिक जागरण' से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए नवनियुक्त जिलाधिकारी राजमौली ने कहा कि शासन की योजनाओं को समय से पूरा कराना ही उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यालय में समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। जिले में चल रही भूमि घोटाले की जांच पर उन्होंने कहा कि जांच जारी रहेगी। किसी भी भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा। राजमौली ने जोर देकर कहा कि गरीब जनता की शिकायतें प्रमुखता से सुनी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन राजस्व रिकाडरें को कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है, उनकी भी जांच की जाएगी। जमीन अधिग्रहण की धीमी रफ्तार व लोगों द्वारा मुआवजा न उठाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वे अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए किसानों के साथ बातचीत करेंगे। इससे पूर्व जिलाधिकारी रात लगभग साढ़े आठ बजे सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पहुंचे और कोषागार में जाकर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर एसडीएम दादरी हरीश चंद्र, अपर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, कार्यालय के दूसरे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। एवी राजमौली की जिलाधिकारी के तौर पर यह पहली नियुक्ति है। 2003 बैच के आईएएस अधिकारी ने प्रशासनिक सेवा की शुरुआत कानपुर देहात के डेरापुर में उपजिलाधिकारी के रूप में की। इसके बाद वह जौनपुर जिले के बदलापुर में उपजिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं।

हिंडन नहर में 15 वर्षीय किशोर नहाते समय डूबा

;नोएडा, संवाददाता : वसुंधरा एंक्लेव में धर्मशिला कैंसर अस्पताल के पास हिंडन नहर में एक पंद्रह वर्षीय किशोर नहाते समय शुक्रवार दोपहर डूब गया। मामले की जानकारी मिलने पर बच्चे के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना देने के बावजूद दिल्ली प्रशासन की तरफ से बच्चे को नहर से निकालने के लिए लगभग चार घंटे बाद कार्रवाई शुरू की गई। इस काम में दिल्ली फायर सर्विस के साथ ही गोताखोरों की भी मदद ली गई। जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर आठ में रहने वाले राकेश कुमार का 15 वर्षीय बेटा सन्नी अपने दोस्तों के साथ घर में बिना बताए हिंडन नहर पर नहाने चला गया। नहाते समय अचानक उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। साथ में नहा रहे साथी यह देख घबराए और मौके से भाग गए। बाद में सन्नी के पिता की सेक्टर-आठ स्थित दुकान में जाकर उन्होंने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता व मां के साथ ही अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बच्चे के डूबने की दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। बच्चे का नहर से निकालने के लिए दिल्ली फायर सर्विस की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया, लेकिन फायर कर्मी बच्चे को नहर से निकालने में कामयाब नहीं हुए। घटना के लगभग चार घंटे तक बच्चे के नहर से न निकलने के बाद जाकर दिल्ली प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पहुंचे क्षेत्र के एसडीएम ने नाव से बच्चे को नहर में खोजने के निर्देश दिए। इसके बाद जाकर नहर में नाव को उतार कर कांटे की मदद से बच्चे को खोजने की कोशिश की गई। लगभग आधे घंटे की कोशिश के बाद भी बच्चे का शव नहर से नहीं निकाला जा सका। शाम को जाकर गोताखोरों को नहर में उतारा गया। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर बच्चे के शव को नहर से निकालने में जुटे हुए थे।

नगर बस सेवा रूट निर्धारित, 480 फेरे लगेंगे

नोएडा, संवाददाता : प्राधिकरण ने शहरवासियों की परिवहन सुविधा के लिए नगर बस सेवा दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के रूट निर्धारित कर दिए हैं। इन रूट पर दर्जनों बसें लगाई गई हैं। यह फैसला पिछले दिनों प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अफसरों की बैठक के बाद लिया गया। इस व्यवस्था से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली का सफर करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि बसों के रूट निर्धारण व इन पर बस चलवाने को लेकर पिछले कई महीने से कवायद चल रही थी। नोएडा नगर बस सेवा के लिए 4 रूट पर 26 बसें लगाई गई हैं। इन रूट पर ये बसें 462 फेरे लगाएंगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा-दिल्ली के लिए 17 रूट बनाए गए हैं। इन रूट पर 69 बसों द्वारा कई फेरे लगाए जाएंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए 12 रूट पर 48 बसें लगाई गई हैं। इन रूट पर बसें 480 फेरे लगाएंगी। इसके अलावा यूपीएसआरटीसी राजधानी दिल्ली के विभिन्न रूट पर वोल्वो किंगलोन जैसी लक्जरियस बसों को भी चलाएगा। नोएडा ग्रेटर नोएडा दिल्ली रुट 1.दादरी लाल कुंआ सेक्टर 35, 37, कश्मीरी गेट-वाया हिंडन रेगुलेटर आईटीओ लाल किला 2. दादरी लाल कुंआ सेक्टर 35, 37 सराय काले खां-वाया सरिता विहार-आश्रम-सराय काले खां 3. दादरी लाल कुंआ सेक्टर 35, 37 नई दिल्ली वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ हाउस 4. कासना आनंद विहार वाया झुंडपुरा कोंडली गाजीपुर 5. कासना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आईटीओ मंडी हाउस 6. कासना सराय काले खां वाया सरिता विहार आश्रम 7. कासना से कश्मीरी गेट वाया नोएडा मोड़ लक्ष्मी नगर लाल किला कश्मीरी गेट 8. कासना कश्मीरी गेट वाया एक्सप्रेस वे वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ राजघाट दरियागंज लाल किला 9. नोएडा डिपो सेक्टर 35 आनंद विहार वाया झुंडपुरा कोंडली गाजीपुर 10. नोएडा डिपो सेक्टर 35 से कश्मीरी गेट वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ लाल किला 11. नोएडा डिपो सेक्टर 35 से सराय काले खां वाया सरिता विहार आश्रम 12. नोएडा डिपो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ मंडी हाउस 13. कासना फरीदाबाद सरिता विहार अली गांव बदरपुर ओल्ड फरीदाबाद फरीदाबाद 14. नोएडा सेक्टर 62 से फरीदाबाद वाया सरिता विहार अली गांव बदरपुर ओल्ड फरीदाबाद 15. नोएडा सेक्टर 62 से गुड़गांव वाया सरिता विहार अलीगांव बदरपुर अंधेरिया मोड़ आयानगर गुड़गांव 16. दादरी से फरीदाबाद वाया सरिता विहार अली गांव बदरपुर ओल्ड फरीदाबाद फरीदाबाद 17. दादरी से गुड़गांव वाया सरिता विहार अली गांव बदरपुर अंधेरिया मोड़ आया नगर गुड़गांव नोएडा ग्रेटर नोएडा रुट 1. गोल चक्कर सेक्टर 1 से दादरी 2. सेक्टर 37 लाल कुंआ दादरी 3. गोल चक्कर से कासना वाया एक्सप्रेस वे 4. गोल चक्कर से ग्रेटर नोएडा वाया एक्सप्रेस वे 5. सेक्टर 37 से सिकंदराबाद 6. ग्रेटर नोएडा से सिकंदराबाद 7. गोल चक्कर से नोलेज पार्क वाया भंगेल 8. सेक्टर 37 से कासना वाया भंगेल 9. सेक्टर 62 से कासना 10. ग्रेटर नोएडा इनर रिंग रोड 11. सेक्टर 37 से दनकौर 12. सेक्टर 37 से टाय सिटी नोएडा नगर बस सेवा रुट 1. एमपी रोड नंबर 1 पर सेक्टर 14 से रजनीगंधा स्टेडियम खोड़ा ममूरा फोर्टिस सेक्टर 62 2. एमपी रोड नंबर 2 पर सेक्टर 14 से सेक्टर 18 डीपीएस एआरटीओ आफिस कंचनजंगा एपार्टमेंट फलेक्स फोर्टिस सेक्टर 62 3.एमपी रोड नंबर 3 पर सेक्टर 14 से अट्टा मोड़ सेक्टर 28, 29, 35, होशियारपुर, सांई मंदिर सेक्टर 61, ममूरा मोड़ सेक्टर 62 4. एमपी रोड नंबर 4 पर उद्योग मार्ग सेकटर 14 ए एचसीएल मेट्रो हास्पिटल लेबर चौक फोर्टिस सेक्टर 62

विद्याथी पैदल चलकर पहुंचते हैं कालेज

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : एजूकेशन हब के रूप में उभरता ग्रेटर नोएडा में आवागमन की समुचित व्यवस्था न होना, छात्रों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। खासकर छात्रों की यह परेशानी गर्मी में और भी बढ़ जाती है। नालेज पार्क के लिए न तो रोडवेज बसों की संख्या पर्याप्त है और न ही आटो की। इससे छात्रों को पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय कर कालेज पहुंचना मजबूरी बनता जा रहा है। छात्रों का कालेज पैदल जाने का एक कारण आटो व रिक्शा वालों द्वारा किराए के रूप में मनमानी रकम मांगा जाना भी है। नालेज पार्क एक, दो और तीन में 45 कालेज स्थित हैं। इसमें लगभग 30 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इसके बावजूद आवागमन की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। लिहाजा पैदल मार्च कर कालेज तक पहुंचना छात्रों की मजबूरी है। एक ओर ग्रेटर नोएडा को एजूकेशन हब के रूप में शहर को स्थापित करने की बात कही जाती है। वहीं आवागमन की समस्याओं से जकड़े हुए नालेज पार्क के कालेजों में पढ़ने वाले छात्र यहां की व्यवस्था से नाखुश हैं। नालेज पार्क एक का मुख्य सड़क से जुड़े होने से छात्रों को कालेज आने जाने में कम परेशानी होती है। जबकि नालेज पार्क दो और तीन मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ा है। लिहाजा विद्यार्थियों को कालेज जाने के लिए रोडवेज की बसें, आटो व रिक्शा पर निर्भर रहना पड़ता है। परीचौक से जाने वाले आटो व रिक्शा की संख्या कम होने के साथ ही आटो व रिक्शा वाले छात्रों से किराए के रूप में मनमानी रकम मांगते हैं। मजबूरी वश छात्रों को उनके द्वारा मांगे गए रकम को देना पड़ता है। एमबीए का छात्र अम्बिकेश बताता है कि आवागमन की समुचित व्यवस्था के अभाव में पैदल ही कालेज जाना पड़ता है। आटो व रिक्शावाले मनमानी रकम मांगते हैं। वहीं रोडवेज की बसों की सर्विस बहुत ही कम है। बीएड का छात्र जुबैद अली बताता है कि शहर में इतने कालेज होने के बावजूद आवागमन की व्यवस्था न के बराबर है। नालेज पार्क दो और तीन के लिए तो सिटी बसें चलानी चाहिए, ताकि छात्रों को हर वक्त बसें मिल सके। तपती गर्मी में कई किलोमीटर पैदल चल कर कालेज पहुंचने में बीमार होने का डर बना रहता है।

बिजली कटौती से त्रस्त लोगों ने किया घेराव

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : रात में हो रही बिजली कटौती से त्रस्त डेल्टा के निवासियों का गुस्सा शुक्रवार को फूट गया। उन्होंने एनपीसीएल अधिकारियों का घेराव किया। बिजली कटौती को लेकर अधिकारी व सेक्टरवासियों में जमकर नोंक-झोंक हुई। लोगों के गुस्से को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हे जल्द ही बिजली कटौती में राहत का आश्वासन देकर उनसे पीछा छुड़ाया। इसके बाद भी सेक्टरवासियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह बिजली व सेक्टर में दूसरी समस्याओं की शिकायत करने प्राधिकरण कार्यालय चले गए। रात व दिन हो रही 11-12 घंटे की कटौती झेल रहे डेल्टा एक के निवासियों ने अपना गुस्सा शुक्रवार को एनपीसीएल के अधिकारियों पर निकाला। बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष कंपनी के अल्फा दो स्थित कार्यालय पर अधिकारी से मिलने के लिए पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हे बताया गया कि कोई भी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं है। इसके बाद लोगों ने कार्यालय में मौजूद दूसरे अधिकारी को घेर लिया। उनका कहना था कि एनपीसीएल यह बताए कि सेक्टर में कितने घंटे कटौती की जा रही है। लोगों की शिकायत थी कि रात में हो रही बिजली कटौती से सेक्टर में चोरी की वारदात बढ़ रही है। उनके सवालों का सीधा जवाब न मिलने से लोगों का आक्रोश भड़क उठा। महिलाओं का कहना था कि उन्हें स्पष्ट रूप से यह बताया जाए कि सेक्टर में बिजली कटौती का क्या समय नियत किया गया है। रात में अघोषित बिजली कटौती क्यों की जा रही है। लोगों के एनपीसीएल कार्यालय पर हंगामा करने की सूचना मिलने पर ऑपरेशन मैनेजर राजीव गोयल तुरंत एनपीसीएल कार्यालय पहुंचे। इसके बाद लोगों की भीड़ ने उनको घेर लिया। करीब आधा घंटा बाद बिजली संकट के जल्द समाधान का आश्वासन देने के बाद ही लोगों की भीड़ उनके केबिन से निकली। राजीव गोयल का कहना है कि गर्मी बढ़ने से मांग में वृद्धि हुई है। इससे देर रात में भी बिजली की कटौती करनी पड़ रही है। उधर शहर में बिजली कटौती का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। बृहस्पतिवार को देर रात कई घंटों की बिजली कटौती होने से लोग चैन की नींद नहीं सो सके। शुक्रवार को दिन में भी कई घंटों की बिजली कटौती की गई। सुबह साढ़े आठ बजे बिजली के गुल हो जाने के बाद दोपहर में बिजली की आपूर्ति की गई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिजली दोबारा से गुल हो गई। इस कारण लोग दिन में भी पसीना-पसीना होते रहे।

कार डिवाइडर से टकराई, तीन घायल

ग्रेटर नोएडा, सं : थाना कासना के तहत एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार की रात में तेज रफ्तार में आ रही एक वैगनआर कार डिवाइडर से जा टकराई और नीचे पलट गई। उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात में एक काली रंग की वैगनआर कार में सवार होकर तीन लोग एक्सप्रेस वे होते हुए नोएडा से ग्रेटर नोएडा आ रहे थे। कार काफी स्पीड में थी। कार जब व्यापार कर चेक पोस्ट के समीप पहुंची तो चालक का संतुलन बिगड़ जाने पर कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

ताला ठीक करने वाले ने लगाई सेंध

नोएडा, सं। ताला ठीक करने वाले एकमैकेनिक ने आलमारी से लाखों रुपये के गहने व नगदी चोरी कर लिए। घर वालों की नजर बचा कर मैकेनिक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-22 के आई ब्लाक में 98 नंबर मकान में किराए पर रहने वाली गीता ने मैकेनिक को अलमारी का ताला ठीक करने के लिए बुलाया था। इसी दौरान गीता की नजर बचाकर मैकेनिक ने अलमारी की सेफ का ताला खोलकर उसमें रखी नगदी व लाखों रुपये के जेवरात निकाल लिए। ताला ठीक कर मैकेनिक चुपचाप वहां से निकल गया। पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक गीता की शिकायत दर्ज नहीं की है।