शनिवार, 2 जून 2007

बीएड में नए सत्र की नामांकन प्रक्रिया अगले महीने से

ग्रेटर नोएडा। बीएड की सत्र 2006-07 की स्ववित्त पोषित कालेजों में एडमीशन की सुगबुगाहट दिखने लगी है। एडमीशन जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। एडमीशन होने की आस जगने से लगभग 10 महीने पहले प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों ने राहत की सांस ली है। वहीं कालेज प्रबंधन भी नामांकन प्रक्रिया की आस जगने से खुश हैं, क्योंकि जून में सत्र 2005-06 की परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध स्ववित्त पोषित कालेजों में सत्र 2006-07 की प्रवेश प्रक्रिया जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकती है। जानकारी के अनुसार 8 जुलाई 2006 को सत्र 2006-07 के बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थीं। दो महीने बाद एडेड कालेजों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी और उनकी पढ़ाई को भी महीनों बीत गए हैं, लेकिन स्ववित्तपोषित कालेजों में अब तक नामांकन प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई है। सीसीएस विवि से संबद्धता प्राप्त लगभग दर्जन भर कालेज हैं, जिनमें बीएड का कोर्स संचालित किया जा रहे हैं, लेकिन अब तक न तो सत्र 2005-06 की परीक्षा पूरी तरह हो पाई है और न ही सत्र 2006-07 की नामांकन प्रक्रिया। इससे छात्रों के साथ कालेज प्रबंधन भी अपने को कई मुश्किलों में पा रहे हैं। लेकिन अब विवि द्वारा एडमीशन प्रक्रिया की जुलाई में शुरू कराने से कालेज प्रबंधनों ने राहत की सांस ली है। रामईश बीएड कालेज के विभागाध्यक्ष एके मोहंती ने बताया कि जुलाई से नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की बात विवि प्रबंधन ने कही है। इससे प्रवेश परीक्षा में शामिल हजारों छात्र कालेज में एडमीशन करा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से लेट हुए सेशन को धीरे-धीरे पटरी पर आ सकता है। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: