शनिवार, 2 जून 2007

सड़क के एक ओर झाड़ियां, दूसरी ओर गंदगी के ढेर

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : गांवों में सफाई की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। तुगलपुर में सफाई को लेकर हो रही उपेक्षा से गांव की हालत खराब हो रही है। गांव से होकर नालेज पार्क को जाने वाली सड़क पर खड़ी बड़ी-बड़ी झाड़ियों से स्पष्ट है कि सफाई कर्मियों ने काफी समय से गांव की ओर रुख नहीं किया है। सड़क के एक किनारे पर झाड़ियां हैं तो दूसरे तरफ गंदगी के ढेर लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई को लेकर खानापूर्ति की जा रही है। नालेज पार्क के बगल में स्थित तुगलपुर गांव में सफाई की व्यवस्था काफी दिनों से चरमराई हुई है। खाली पड़े प्लाटों में गंदे पानी का भराव हो रहा है। वहीं सड़क के किनारे उगी झाड़ियों में कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं। गांव में बंद पड़ा नाला भी गंदगी का मुख्य कारण है। लोगों द्वारा इसमें गंदगी को डाले जाने के कारण यह नाला कूड़ेदान में तब्दील हो गया है। गांव के निवासी महेंद्र सिंह कहते हैं कि गांव में सफाई की व्यवस्था लगातार चरमराती जा रही है, लेकिन प्राधिकरण इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे यहां की दशा और भी खराब होती जा रही है। सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई है। लेकिन उनकी सफाई नहीं की जा रही है। कृष्ण कुमार कहते हैं कि तुगलपुर में सब्जीमंडी से निकलने वाला कूड़ा भी यहां पर गंदगी की एक मुख्य वजह है। हर दिन शाम को मंडी उठने के बाद खराब हुई सब्जियां बची रह जाती हैं, जिसके सड़ने से बदबू की समस्या रहती है। रोहन बताते हैं कि गांव से लगे नालेज पार्क के खाली पडे़ प्लाटों पर झाड़ियों व जल भराव से तालाब में तब्दील होने से कीड़े मकोड़े और मच्छर पनप रहे हैं, लेकिन दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सेक्टर की तर्ज पर सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। सफाईकर्मियों पर भी काम को लेकर सख्ती की जानी चाहिए। [Friday, June 01, 2007 11:42:18 PM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: