शनिवार, 2 जून 2007

गुर्जरों पर गोलीकांड पर राजनीति गरमाई

नोएडा, संवाददाता : राजस्थान में गुर्जरों पर हुई गोलीबारी का मामला नोएडा में भी गरमा गया है। इस मामले में विभिन्न दलों से जुड़े गुर्जर नेताओं ने राजनीति गरमा दी है। भाजपा के पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर ने जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुराज सिंह ने बिशनपुरा में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मिलने की बात कही। गोलीकांड के विरोध में गांव-गांव में धरना प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार की बर्खास्तगी की मांग की जाएगी। उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव हरदीप भाटी ने भी राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। भाजपा नेता नवाब सिंह नागर ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलकर घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मृतक लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये देने व आश्रितों को नौकरी देने की मांग की है। राजस्थान के गुर्जरों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गई है। राजनाथ सिंह से मिलने वालों में योगेंद्र चौधरी, सुनील भाटी, रकम सिंह भाटी, रामवीर सरपंच, विजय भाटी, गजेंद्र तोमर, मुकेश नागर, सुखवीर प्रधान समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुराज सिंह ने कहा कि वह शीघ्र ही राजस्थान पहुंचकर पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करेंगे। दिल्ली स्थित राजस्थान भवन का घेराव कर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मिलकर राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगा। गांव-गांव में धरना प्रदर्शन कर राजस्थान में गुर्जरों पर हुई गोलीबारी कांड का विरोध किया जाएगा। कांग्रेसी नेता ने कहा कि राजस्थान के गुर्जरों को तत्काल ओबीसी कोटे से हटाकर अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल किया जाए। उन्होंने गुर्जर एकता मंच के बैनर तले सभी नेताओं को एक साथ संघर्ष करने की अपील की। इस दौरान भीम सिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह अवाना, उधम सिंह, सुनील कुमार समेत दर्जनों किसान शामिल थे।[Friday, June 01, 2007 10:21:26 PM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: