शनिवार, 2 जून 2007

विधायक को बताई जिला अस्पताल बदहाली

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता : जिला अस्पताल की बदहाल दशा में सुधार के लिए विभिन्न गैर-सरकारी संगठन भी आगे आने लगे हैं। लोकमंच व अन्य गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक से इस सिलसिले में मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि विधायक ने अगले सप्ताह से इस संबंध में कार्रवाई के संकेत दिए हैं। जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज में कोताही बरतने की शिकायत प्रशासन के आला अधिकारियों तक कई बार पहुंच चुकी है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था इस कदर बदतर है कि वहां मौजूद मरीजों का ठहरना भी दूभर हो गया है। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने भी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की कई खामियों के बारे में सीएमएस से जवाब मांगते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। एनजीओ के पदाधिकारी महेश सक्सेना, सुरेश तिवारी व अन्य कई पदाधिकारियों ने भी इसी कड़ी में स्थानीय विधायक सतवीर गुर्जर से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की गैर-मौजूदगी के कारण मरीजों के समक्ष पेश आने वाली परेशानियों से अवगत कराया। साथ ही डॉक्टरों के रवैये के बारे में भी जानकारी दी। विधायक ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि शासन के निर्देश के अनुसार अगले सप्ताह से जिला अस्पताल की स्थिति में सुधार पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। [Friday, June 01, 2007 10:21:24 PM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: