शनिवार, 9 जून 2007

योजनाओं को समय से पूरा कराना होगी प्राथमिकता : राजमौली

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी एवी राजमौली ने शुक्रवार रात अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। 2003 बैच के आईएएस अधिकारी राजमौली की जिलाधिकारी के रूप में यह पहली नियुक्तिहै। 'दैनिक जागरण' से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए नवनियुक्त जिलाधिकारी राजमौली ने कहा कि शासन की योजनाओं को समय से पूरा कराना ही उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यालय में समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। जिले में चल रही भूमि घोटाले की जांच पर उन्होंने कहा कि जांच जारी रहेगी। किसी भी भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा। राजमौली ने जोर देकर कहा कि गरीब जनता की शिकायतें प्रमुखता से सुनी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन राजस्व रिकाडरें को कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है, उनकी भी जांच की जाएगी। जमीन अधिग्रहण की धीमी रफ्तार व लोगों द्वारा मुआवजा न उठाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वे अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए किसानों के साथ बातचीत करेंगे। इससे पूर्व जिलाधिकारी रात लगभग साढ़े आठ बजे सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पहुंचे और कोषागार में जाकर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर एसडीएम दादरी हरीश चंद्र, अपर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, कार्यालय के दूसरे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। एवी राजमौली की जिलाधिकारी के तौर पर यह पहली नियुक्ति है। 2003 बैच के आईएएस अधिकारी ने प्रशासनिक सेवा की शुरुआत कानपुर देहात के डेरापुर में उपजिलाधिकारी के रूप में की। इसके बाद वह जौनपुर जिले के बदलापुर में उपजिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

Hello. This post is likeable, and your blog is very interesting, congratulations :-). I will add in my blogroll =). If possible gives a last there on my blog, it is about the OLED, I hope you enjoy. The address is http://oled-brasil.blogspot.com. A hug.