शनिवार, 9 जून 2007

नगर बस सेवा रूट निर्धारित, 480 फेरे लगेंगे

नोएडा, संवाददाता : प्राधिकरण ने शहरवासियों की परिवहन सुविधा के लिए नगर बस सेवा दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के रूट निर्धारित कर दिए हैं। इन रूट पर दर्जनों बसें लगाई गई हैं। यह फैसला पिछले दिनों प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अफसरों की बैठक के बाद लिया गया। इस व्यवस्था से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली का सफर करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि बसों के रूट निर्धारण व इन पर बस चलवाने को लेकर पिछले कई महीने से कवायद चल रही थी। नोएडा नगर बस सेवा के लिए 4 रूट पर 26 बसें लगाई गई हैं। इन रूट पर ये बसें 462 फेरे लगाएंगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा-दिल्ली के लिए 17 रूट बनाए गए हैं। इन रूट पर 69 बसों द्वारा कई फेरे लगाए जाएंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए 12 रूट पर 48 बसें लगाई गई हैं। इन रूट पर बसें 480 फेरे लगाएंगी। इसके अलावा यूपीएसआरटीसी राजधानी दिल्ली के विभिन्न रूट पर वोल्वो किंगलोन जैसी लक्जरियस बसों को भी चलाएगा। नोएडा ग्रेटर नोएडा दिल्ली रुट 1.दादरी लाल कुंआ सेक्टर 35, 37, कश्मीरी गेट-वाया हिंडन रेगुलेटर आईटीओ लाल किला 2. दादरी लाल कुंआ सेक्टर 35, 37 सराय काले खां-वाया सरिता विहार-आश्रम-सराय काले खां 3. दादरी लाल कुंआ सेक्टर 35, 37 नई दिल्ली वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ हाउस 4. कासना आनंद विहार वाया झुंडपुरा कोंडली गाजीपुर 5. कासना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आईटीओ मंडी हाउस 6. कासना सराय काले खां वाया सरिता विहार आश्रम 7. कासना से कश्मीरी गेट वाया नोएडा मोड़ लक्ष्मी नगर लाल किला कश्मीरी गेट 8. कासना कश्मीरी गेट वाया एक्सप्रेस वे वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ राजघाट दरियागंज लाल किला 9. नोएडा डिपो सेक्टर 35 आनंद विहार वाया झुंडपुरा कोंडली गाजीपुर 10. नोएडा डिपो सेक्टर 35 से कश्मीरी गेट वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ लाल किला 11. नोएडा डिपो सेक्टर 35 से सराय काले खां वाया सरिता विहार आश्रम 12. नोएडा डिपो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ मंडी हाउस 13. कासना फरीदाबाद सरिता विहार अली गांव बदरपुर ओल्ड फरीदाबाद फरीदाबाद 14. नोएडा सेक्टर 62 से फरीदाबाद वाया सरिता विहार अली गांव बदरपुर ओल्ड फरीदाबाद 15. नोएडा सेक्टर 62 से गुड़गांव वाया सरिता विहार अलीगांव बदरपुर अंधेरिया मोड़ आयानगर गुड़गांव 16. दादरी से फरीदाबाद वाया सरिता विहार अली गांव बदरपुर ओल्ड फरीदाबाद फरीदाबाद 17. दादरी से गुड़गांव वाया सरिता विहार अली गांव बदरपुर अंधेरिया मोड़ आया नगर गुड़गांव नोएडा ग्रेटर नोएडा रुट 1. गोल चक्कर सेक्टर 1 से दादरी 2. सेक्टर 37 लाल कुंआ दादरी 3. गोल चक्कर से कासना वाया एक्सप्रेस वे 4. गोल चक्कर से ग्रेटर नोएडा वाया एक्सप्रेस वे 5. सेक्टर 37 से सिकंदराबाद 6. ग्रेटर नोएडा से सिकंदराबाद 7. गोल चक्कर से नोलेज पार्क वाया भंगेल 8. सेक्टर 37 से कासना वाया भंगेल 9. सेक्टर 62 से कासना 10. ग्रेटर नोएडा इनर रिंग रोड 11. सेक्टर 37 से दनकौर 12. सेक्टर 37 से टाय सिटी नोएडा नगर बस सेवा रुट 1. एमपी रोड नंबर 1 पर सेक्टर 14 से रजनीगंधा स्टेडियम खोड़ा ममूरा फोर्टिस सेक्टर 62 2. एमपी रोड नंबर 2 पर सेक्टर 14 से सेक्टर 18 डीपीएस एआरटीओ आफिस कंचनजंगा एपार्टमेंट फलेक्स फोर्टिस सेक्टर 62 3.एमपी रोड नंबर 3 पर सेक्टर 14 से अट्टा मोड़ सेक्टर 28, 29, 35, होशियारपुर, सांई मंदिर सेक्टर 61, ममूरा मोड़ सेक्टर 62 4. एमपी रोड नंबर 4 पर उद्योग मार्ग सेकटर 14 ए एचसीएल मेट्रो हास्पिटल लेबर चौक फोर्टिस सेक्टर 62

कोई टिप्पणी नहीं: