शनिवार, 2 जून 2007

टीपीजी एकेडमी ने जीता जेके एडवेंचर कप

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : नैनीताल में खेले गए जेके एडवेंचर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में टीपीजी एकेडमी ने डीएलएफ एकेडमी दिल्ली को हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में टीपीजी ग्रेटर नोएडा की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में चार विकेट खोकर 165 रन बनाकर डीएलएफ एकेडमी के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। टीपीजी की ओर से खेलते हुए सचिन ने 65 रन बनाए, जबकि रिशब ने 26, दीपांशु शर्मा ने 20 व गौरव मोहन ने 18 रनों का योगदान किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएलएफ एकेडमी की टीम 112 रनों में ढेर हो गई। टूर्नामेंट में सचिन चेची को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व चनप्रीत को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। प्रशांत भाटी मैन आफ द सिरीज रहे। टीपीजी एकेडमी की टीम हल्द्वानी, पूर्वी दिल्ली व लखनऊ की टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची थी। जेके एडवेंचर कप का आयोजन हर वर्ष नैनीताल के सतताल में किया जाता है। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेती है।[Friday, June 01, 2007 11:42:12 PM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: