शनिवार, 9 जून 2007

ग्राम प्रधानों की समस्या सीईओ सुनेंगी 18 को

नोएडा, सं : प्राधिकरण की सीईओ मोनिका एस गर्ग गांवों की समस्या जानने के लिए 18 जून को सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगी। इस मामले में ग्राम विकास के परियोजना अभियंता रघुनंदन सिंह यादव ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी हर महीने ग्राम विकास के कार्यो की मानीटरिंग करेगी। श्री यादव ने कहा कि ग्राम विकास के कार्यो का एस्टीमेट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। 18 जून की बैठक में ग्राम प्रधान अपने-अपने गांवों की समस्या को बैठक में बिंदुवार रख सकते हैं। इसके अलावा नोएडा के ग्यारह गांव आंबेडकर गांव की सूची में शामिल किए गए हैं। इसमें सदरपुर, छजारसी, वाजिदपुर, बहलोलपुर, गढ़ी चौखंडी, चौड़ा रघुनाथपुर, सोरखा जाहिदाबाद, छलेरा, गेझा, तिलपताबाद, होशियारपुर, नंगलाचरण दास शामिल हैं। इन गांवों पर विशेष ध्यान देकर इन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: