शनिवार, 9 जून 2007

योजनाओं को समय से पूरा कराना होगी प्राथमिकता : राजमौली

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी एवी राजमौली ने शुक्रवार रात अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। 2003 बैच के आईएएस अधिकारी राजमौली की जिलाधिकारी के रूप में यह पहली नियुक्तिहै। 'दैनिक जागरण' से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए नवनियुक्त जिलाधिकारी राजमौली ने कहा कि शासन की योजनाओं को समय से पूरा कराना ही उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यालय में समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। जिले में चल रही भूमि घोटाले की जांच पर उन्होंने कहा कि जांच जारी रहेगी। किसी भी भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा। राजमौली ने जोर देकर कहा कि गरीब जनता की शिकायतें प्रमुखता से सुनी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन राजस्व रिकाडरें को कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है, उनकी भी जांच की जाएगी। जमीन अधिग्रहण की धीमी रफ्तार व लोगों द्वारा मुआवजा न उठाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वे अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए किसानों के साथ बातचीत करेंगे। इससे पूर्व जिलाधिकारी रात लगभग साढ़े आठ बजे सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पहुंचे और कोषागार में जाकर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर एसडीएम दादरी हरीश चंद्र, अपर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, कार्यालय के दूसरे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। एवी राजमौली की जिलाधिकारी के तौर पर यह पहली नियुक्ति है। 2003 बैच के आईएएस अधिकारी ने प्रशासनिक सेवा की शुरुआत कानपुर देहात के डेरापुर में उपजिलाधिकारी के रूप में की। इसके बाद वह जौनपुर जिले के बदलापुर में उपजिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं।

हिंडन नहर में 15 वर्षीय किशोर नहाते समय डूबा

;नोएडा, संवाददाता : वसुंधरा एंक्लेव में धर्मशिला कैंसर अस्पताल के पास हिंडन नहर में एक पंद्रह वर्षीय किशोर नहाते समय शुक्रवार दोपहर डूब गया। मामले की जानकारी मिलने पर बच्चे के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना देने के बावजूद दिल्ली प्रशासन की तरफ से बच्चे को नहर से निकालने के लिए लगभग चार घंटे बाद कार्रवाई शुरू की गई। इस काम में दिल्ली फायर सर्विस के साथ ही गोताखोरों की भी मदद ली गई। जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर आठ में रहने वाले राकेश कुमार का 15 वर्षीय बेटा सन्नी अपने दोस्तों के साथ घर में बिना बताए हिंडन नहर पर नहाने चला गया। नहाते समय अचानक उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। साथ में नहा रहे साथी यह देख घबराए और मौके से भाग गए। बाद में सन्नी के पिता की सेक्टर-आठ स्थित दुकान में जाकर उन्होंने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता व मां के साथ ही अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बच्चे के डूबने की दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। बच्चे का नहर से निकालने के लिए दिल्ली फायर सर्विस की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया, लेकिन फायर कर्मी बच्चे को नहर से निकालने में कामयाब नहीं हुए। घटना के लगभग चार घंटे तक बच्चे के नहर से न निकलने के बाद जाकर दिल्ली प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पहुंचे क्षेत्र के एसडीएम ने नाव से बच्चे को नहर में खोजने के निर्देश दिए। इसके बाद जाकर नहर में नाव को उतार कर कांटे की मदद से बच्चे को खोजने की कोशिश की गई। लगभग आधे घंटे की कोशिश के बाद भी बच्चे का शव नहर से नहीं निकाला जा सका। शाम को जाकर गोताखोरों को नहर में उतारा गया। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर बच्चे के शव को नहर से निकालने में जुटे हुए थे।

नगर बस सेवा रूट निर्धारित, 480 फेरे लगेंगे

नोएडा, संवाददाता : प्राधिकरण ने शहरवासियों की परिवहन सुविधा के लिए नगर बस सेवा दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के रूट निर्धारित कर दिए हैं। इन रूट पर दर्जनों बसें लगाई गई हैं। यह फैसला पिछले दिनों प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अफसरों की बैठक के बाद लिया गया। इस व्यवस्था से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली का सफर करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि बसों के रूट निर्धारण व इन पर बस चलवाने को लेकर पिछले कई महीने से कवायद चल रही थी। नोएडा नगर बस सेवा के लिए 4 रूट पर 26 बसें लगाई गई हैं। इन रूट पर ये बसें 462 फेरे लगाएंगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा-दिल्ली के लिए 17 रूट बनाए गए हैं। इन रूट पर 69 बसों द्वारा कई फेरे लगाए जाएंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए 12 रूट पर 48 बसें लगाई गई हैं। इन रूट पर बसें 480 फेरे लगाएंगी। इसके अलावा यूपीएसआरटीसी राजधानी दिल्ली के विभिन्न रूट पर वोल्वो किंगलोन जैसी लक्जरियस बसों को भी चलाएगा। नोएडा ग्रेटर नोएडा दिल्ली रुट 1.दादरी लाल कुंआ सेक्टर 35, 37, कश्मीरी गेट-वाया हिंडन रेगुलेटर आईटीओ लाल किला 2. दादरी लाल कुंआ सेक्टर 35, 37 सराय काले खां-वाया सरिता विहार-आश्रम-सराय काले खां 3. दादरी लाल कुंआ सेक्टर 35, 37 नई दिल्ली वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ हाउस 4. कासना आनंद विहार वाया झुंडपुरा कोंडली गाजीपुर 5. कासना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आईटीओ मंडी हाउस 6. कासना सराय काले खां वाया सरिता विहार आश्रम 7. कासना से कश्मीरी गेट वाया नोएडा मोड़ लक्ष्मी नगर लाल किला कश्मीरी गेट 8. कासना कश्मीरी गेट वाया एक्सप्रेस वे वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ राजघाट दरियागंज लाल किला 9. नोएडा डिपो सेक्टर 35 आनंद विहार वाया झुंडपुरा कोंडली गाजीपुर 10. नोएडा डिपो सेक्टर 35 से कश्मीरी गेट वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ लाल किला 11. नोएडा डिपो सेक्टर 35 से सराय काले खां वाया सरिता विहार आश्रम 12. नोएडा डिपो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वाया हिंडन रेगुलेटर मदर डेयरी आइटीओ मंडी हाउस 13. कासना फरीदाबाद सरिता विहार अली गांव बदरपुर ओल्ड फरीदाबाद फरीदाबाद 14. नोएडा सेक्टर 62 से फरीदाबाद वाया सरिता विहार अली गांव बदरपुर ओल्ड फरीदाबाद 15. नोएडा सेक्टर 62 से गुड़गांव वाया सरिता विहार अलीगांव बदरपुर अंधेरिया मोड़ आयानगर गुड़गांव 16. दादरी से फरीदाबाद वाया सरिता विहार अली गांव बदरपुर ओल्ड फरीदाबाद फरीदाबाद 17. दादरी से गुड़गांव वाया सरिता विहार अली गांव बदरपुर अंधेरिया मोड़ आया नगर गुड़गांव नोएडा ग्रेटर नोएडा रुट 1. गोल चक्कर सेक्टर 1 से दादरी 2. सेक्टर 37 लाल कुंआ दादरी 3. गोल चक्कर से कासना वाया एक्सप्रेस वे 4. गोल चक्कर से ग्रेटर नोएडा वाया एक्सप्रेस वे 5. सेक्टर 37 से सिकंदराबाद 6. ग्रेटर नोएडा से सिकंदराबाद 7. गोल चक्कर से नोलेज पार्क वाया भंगेल 8. सेक्टर 37 से कासना वाया भंगेल 9. सेक्टर 62 से कासना 10. ग्रेटर नोएडा इनर रिंग रोड 11. सेक्टर 37 से दनकौर 12. सेक्टर 37 से टाय सिटी नोएडा नगर बस सेवा रुट 1. एमपी रोड नंबर 1 पर सेक्टर 14 से रजनीगंधा स्टेडियम खोड़ा ममूरा फोर्टिस सेक्टर 62 2. एमपी रोड नंबर 2 पर सेक्टर 14 से सेक्टर 18 डीपीएस एआरटीओ आफिस कंचनजंगा एपार्टमेंट फलेक्स फोर्टिस सेक्टर 62 3.एमपी रोड नंबर 3 पर सेक्टर 14 से अट्टा मोड़ सेक्टर 28, 29, 35, होशियारपुर, सांई मंदिर सेक्टर 61, ममूरा मोड़ सेक्टर 62 4. एमपी रोड नंबर 4 पर उद्योग मार्ग सेकटर 14 ए एचसीएल मेट्रो हास्पिटल लेबर चौक फोर्टिस सेक्टर 62

विद्याथी पैदल चलकर पहुंचते हैं कालेज

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : एजूकेशन हब के रूप में उभरता ग्रेटर नोएडा में आवागमन की समुचित व्यवस्था न होना, छात्रों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। खासकर छात्रों की यह परेशानी गर्मी में और भी बढ़ जाती है। नालेज पार्क के लिए न तो रोडवेज बसों की संख्या पर्याप्त है और न ही आटो की। इससे छात्रों को पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय कर कालेज पहुंचना मजबूरी बनता जा रहा है। छात्रों का कालेज पैदल जाने का एक कारण आटो व रिक्शा वालों द्वारा किराए के रूप में मनमानी रकम मांगा जाना भी है। नालेज पार्क एक, दो और तीन में 45 कालेज स्थित हैं। इसमें लगभग 30 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इसके बावजूद आवागमन की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। लिहाजा पैदल मार्च कर कालेज तक पहुंचना छात्रों की मजबूरी है। एक ओर ग्रेटर नोएडा को एजूकेशन हब के रूप में शहर को स्थापित करने की बात कही जाती है। वहीं आवागमन की समस्याओं से जकड़े हुए नालेज पार्क के कालेजों में पढ़ने वाले छात्र यहां की व्यवस्था से नाखुश हैं। नालेज पार्क एक का मुख्य सड़क से जुड़े होने से छात्रों को कालेज आने जाने में कम परेशानी होती है। जबकि नालेज पार्क दो और तीन मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ा है। लिहाजा विद्यार्थियों को कालेज जाने के लिए रोडवेज की बसें, आटो व रिक्शा पर निर्भर रहना पड़ता है। परीचौक से जाने वाले आटो व रिक्शा की संख्या कम होने के साथ ही आटो व रिक्शा वाले छात्रों से किराए के रूप में मनमानी रकम मांगते हैं। मजबूरी वश छात्रों को उनके द्वारा मांगे गए रकम को देना पड़ता है। एमबीए का छात्र अम्बिकेश बताता है कि आवागमन की समुचित व्यवस्था के अभाव में पैदल ही कालेज जाना पड़ता है। आटो व रिक्शावाले मनमानी रकम मांगते हैं। वहीं रोडवेज की बसों की सर्विस बहुत ही कम है। बीएड का छात्र जुबैद अली बताता है कि शहर में इतने कालेज होने के बावजूद आवागमन की व्यवस्था न के बराबर है। नालेज पार्क दो और तीन के लिए तो सिटी बसें चलानी चाहिए, ताकि छात्रों को हर वक्त बसें मिल सके। तपती गर्मी में कई किलोमीटर पैदल चल कर कालेज पहुंचने में बीमार होने का डर बना रहता है।

बिजली कटौती से त्रस्त लोगों ने किया घेराव

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : रात में हो रही बिजली कटौती से त्रस्त डेल्टा के निवासियों का गुस्सा शुक्रवार को फूट गया। उन्होंने एनपीसीएल अधिकारियों का घेराव किया। बिजली कटौती को लेकर अधिकारी व सेक्टरवासियों में जमकर नोंक-झोंक हुई। लोगों के गुस्से को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हे जल्द ही बिजली कटौती में राहत का आश्वासन देकर उनसे पीछा छुड़ाया। इसके बाद भी सेक्टरवासियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह बिजली व सेक्टर में दूसरी समस्याओं की शिकायत करने प्राधिकरण कार्यालय चले गए। रात व दिन हो रही 11-12 घंटे की कटौती झेल रहे डेल्टा एक के निवासियों ने अपना गुस्सा शुक्रवार को एनपीसीएल के अधिकारियों पर निकाला। बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष कंपनी के अल्फा दो स्थित कार्यालय पर अधिकारी से मिलने के लिए पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हे बताया गया कि कोई भी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं है। इसके बाद लोगों ने कार्यालय में मौजूद दूसरे अधिकारी को घेर लिया। उनका कहना था कि एनपीसीएल यह बताए कि सेक्टर में कितने घंटे कटौती की जा रही है। लोगों की शिकायत थी कि रात में हो रही बिजली कटौती से सेक्टर में चोरी की वारदात बढ़ रही है। उनके सवालों का सीधा जवाब न मिलने से लोगों का आक्रोश भड़क उठा। महिलाओं का कहना था कि उन्हें स्पष्ट रूप से यह बताया जाए कि सेक्टर में बिजली कटौती का क्या समय नियत किया गया है। रात में अघोषित बिजली कटौती क्यों की जा रही है। लोगों के एनपीसीएल कार्यालय पर हंगामा करने की सूचना मिलने पर ऑपरेशन मैनेजर राजीव गोयल तुरंत एनपीसीएल कार्यालय पहुंचे। इसके बाद लोगों की भीड़ ने उनको घेर लिया। करीब आधा घंटा बाद बिजली संकट के जल्द समाधान का आश्वासन देने के बाद ही लोगों की भीड़ उनके केबिन से निकली। राजीव गोयल का कहना है कि गर्मी बढ़ने से मांग में वृद्धि हुई है। इससे देर रात में भी बिजली की कटौती करनी पड़ रही है। उधर शहर में बिजली कटौती का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। बृहस्पतिवार को देर रात कई घंटों की बिजली कटौती होने से लोग चैन की नींद नहीं सो सके। शुक्रवार को दिन में भी कई घंटों की बिजली कटौती की गई। सुबह साढ़े आठ बजे बिजली के गुल हो जाने के बाद दोपहर में बिजली की आपूर्ति की गई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिजली दोबारा से गुल हो गई। इस कारण लोग दिन में भी पसीना-पसीना होते रहे।

कार डिवाइडर से टकराई, तीन घायल

ग्रेटर नोएडा, सं : थाना कासना के तहत एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार की रात में तेज रफ्तार में आ रही एक वैगनआर कार डिवाइडर से जा टकराई और नीचे पलट गई। उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात में एक काली रंग की वैगनआर कार में सवार होकर तीन लोग एक्सप्रेस वे होते हुए नोएडा से ग्रेटर नोएडा आ रहे थे। कार काफी स्पीड में थी। कार जब व्यापार कर चेक पोस्ट के समीप पहुंची तो चालक का संतुलन बिगड़ जाने पर कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

ताला ठीक करने वाले ने लगाई सेंध

नोएडा, सं। ताला ठीक करने वाले एकमैकेनिक ने आलमारी से लाखों रुपये के गहने व नगदी चोरी कर लिए। घर वालों की नजर बचा कर मैकेनिक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-22 के आई ब्लाक में 98 नंबर मकान में किराए पर रहने वाली गीता ने मैकेनिक को अलमारी का ताला ठीक करने के लिए बुलाया था। इसी दौरान गीता की नजर बचाकर मैकेनिक ने अलमारी की सेफ का ताला खोलकर उसमें रखी नगदी व लाखों रुपये के जेवरात निकाल लिए। ताला ठीक कर मैकेनिक चुपचाप वहां से निकल गया। पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक गीता की शिकायत दर्ज नहीं की है।

दो थानाध्यक्ष व एक उपनिरीक्षक का लखनऊ तबादला

नोएडा, सं : जिले में तैनात दो थानाध्यक्षों व एक उपनिरीक्षक का लखनऊ तबादला कर दिया गया है। इनके स्थान पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। एसएसपी ए सतीश गणेश ने बताया है कि थाना सेक्टर-24 के थानाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक रमाकांत यादव का लखनऊ जोन में तबादला कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि तबादले शासन स्तर पर किए गए हैं। रिलीव होने पर इनके स्थान पर तैनाती की जाएगी। एसएसपी ने बताया है कि जोन स्तर पर भी जिले में तैनाती का समय पूरा होने के चलते तबादले किए जा रहे हैं।

बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, सं :थाना बिसरख के तहत गांव जलालपुर स्थित ईट भट्ठे पर एक तेरह वर्षीय लड़की के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। दुष्कर्मी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जलालपुर स्थित ईट भट्ठा पर अबुल मजदूरी करता है और वहीं पर झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार दोपहर अबुल व उसकी पत्नी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से मिलने के लिए चले गए। झोपड़ी में उनकी 13 वर्षीय बेटी अकेली थी। मौकापाकर ईट भट्ठा पर ट्रैक्टर चलाने वाला विष्णु पहुंचा और बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। दुष्कर्मी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने इसकी शिकायत थाना बिसरख की। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद विष्णु के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ग्राम प्रधानों की समस्या सीईओ सुनेंगी 18 को

नोएडा, सं : प्राधिकरण की सीईओ मोनिका एस गर्ग गांवों की समस्या जानने के लिए 18 जून को सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगी। इस मामले में ग्राम विकास के परियोजना अभियंता रघुनंदन सिंह यादव ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी हर महीने ग्राम विकास के कार्यो की मानीटरिंग करेगी। श्री यादव ने कहा कि ग्राम विकास के कार्यो का एस्टीमेट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। 18 जून की बैठक में ग्राम प्रधान अपने-अपने गांवों की समस्या को बैठक में बिंदुवार रख सकते हैं। इसके अलावा नोएडा के ग्यारह गांव आंबेडकर गांव की सूची में शामिल किए गए हैं। इसमें सदरपुर, छजारसी, वाजिदपुर, बहलोलपुर, गढ़ी चौखंडी, चौड़ा रघुनाथपुर, सोरखा जाहिदाबाद, छलेरा, गेझा, तिलपताबाद, होशियारपुर, नंगलाचरण दास शामिल हैं। इन गांवों पर विशेष ध्यान देकर इन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।

शनिवार, 2 जून 2007

बीएड में नए सत्र की नामांकन प्रक्रिया अगले महीने से

ग्रेटर नोएडा। बीएड की सत्र 2006-07 की स्ववित्त पोषित कालेजों में एडमीशन की सुगबुगाहट दिखने लगी है। एडमीशन जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। एडमीशन होने की आस जगने से लगभग 10 महीने पहले प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों ने राहत की सांस ली है। वहीं कालेज प्रबंधन भी नामांकन प्रक्रिया की आस जगने से खुश हैं, क्योंकि जून में सत्र 2005-06 की परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध स्ववित्त पोषित कालेजों में सत्र 2006-07 की प्रवेश प्रक्रिया जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकती है। जानकारी के अनुसार 8 जुलाई 2006 को सत्र 2006-07 के बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थीं। दो महीने बाद एडेड कालेजों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी और उनकी पढ़ाई को भी महीनों बीत गए हैं, लेकिन स्ववित्तपोषित कालेजों में अब तक नामांकन प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई है। सीसीएस विवि से संबद्धता प्राप्त लगभग दर्जन भर कालेज हैं, जिनमें बीएड का कोर्स संचालित किया जा रहे हैं, लेकिन अब तक न तो सत्र 2005-06 की परीक्षा पूरी तरह हो पाई है और न ही सत्र 2006-07 की नामांकन प्रक्रिया। इससे छात्रों के साथ कालेज प्रबंधन भी अपने को कई मुश्किलों में पा रहे हैं। लेकिन अब विवि द्वारा एडमीशन प्रक्रिया की जुलाई में शुरू कराने से कालेज प्रबंधनों ने राहत की सांस ली है। रामईश बीएड कालेज के विभागाध्यक्ष एके मोहंती ने बताया कि जुलाई से नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की बात विवि प्रबंधन ने कही है। इससे प्रवेश परीक्षा में शामिल हजारों छात्र कालेज में एडमीशन करा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से लेट हुए सेशन को धीरे-धीरे पटरी पर आ सकता है। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

जीटी रोड जाम, अजायबपुर में ट्रेन रोकी

नोएडा/ग्रेटर नोएडा/दादरी जागरण टीम : राजस्थान में अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय के लोगों पर फायरिंग की आग नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी व आसपास के क्षेत्र में भी फैल गई। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने विरोध में शुक्रवार को तीसरे दिन भी काम ठप रख फेज-दो में रास्ता जाम किया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, दादरी में भी लोगों ने जगह-जगह सड़क जाम की। लोगों ने अजायबपुर में रेल गाड़ी को रोके रखा। वहीं दादरी में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतले जलाते हुए प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। फेज-दो में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामशरण नागर ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में शांतिपूर्वक मांग रखने वाले गुर्जरों पर पुलिस ने गोलियां बरसाई, वह प्रदेश सरकार के इशारे पर की गई कार्रवाई है। पूर्व सचिव सुशील भाटी ने कहा कि जब तक पीड़ित परिजन को उचित मुआवजा नहीं मिल जाता व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो जाएगी, तब तक अधिवक्ताओं का यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जगदीश सिंह ने गुर्जरों पर हुए हमले को प्रजातंत्र पर हमला बताया। अधिवक्ताओं ने फेज-2 में काफी देर तक रास्ता जाम कर यातायात बाधित किया। बाद में क्षेत्राधिकारी ने उन्हें समझा-बुझाकर यातायात पुन: सुचारु कराया। अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी को सौंपा। आंदोलन का संचालन बार एसोसिएशन की सचिव कमलेश चौधरी ने किया। वहीं ग्रेटर नोएडा में पुलिस कार्रवाई का विरोध व मृतकों के परिजनों की मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह परी चौक पर बैठ गए। प्रदर्शकारियों ने वसुंधरा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन समाप्त कर लोगों की भीड़ अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां उन्होंने स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी को नहीं चलने दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा कर रेलगाड़ी का मार्ग खुलवाया। वहीं दुर्गा टाकीज के पास भी लोगों ने सड़क जाम कर राजस्थान की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, दादरी व ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों का विरोध जारी रहा। दादरी स्थित मिहिर भोज कालेज से भारी संख्या में लोग वसुंधरा राजे सरकार की खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां पर प्रदर्शनकारियों ने वसुंधरा राजे के पुतले फूंके। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में संजय खां, मंजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिजेंद्र भाटी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेद्र भाटी, पालिका अध्यक्ष कुसुम लता समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इसके बाद लोगों ने बादलपुर, दुजाना मोड़ व सादोपुर में सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तीन दिन में दस हजार से अधिक केस हुए पेंडिंग गुर्जर समुदाय पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी अदालती काम-काज बंद रहा। इस दौरान विभिन्न मामले में अदालत आने वाले पीड़ित पक्ष के लोग एक कोर्ट से दूसरी कोर्ट का चक्कर लगाते रहे, लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण उन्हें मायूसी हाथ लगी। बताया जाता है कि तीन दिन से चली आ रही अदालत में हड़ताल के कारण करीब दस हजार से अधिक केस पेंडिंग हो गए हैं। इसमें जमानत की अर्जी पर सुनवाई से लेकर कई अन्य बड़े व मोटर वाहन अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं। उधर दनकौर से आए साठ वर्षीय ओंकारनाथ ने बताया कि वह इस उम्मीद में दो दिन से आ रहे हैं कि शायद आज उनके परिजन को जमानत मिल जाए। पति की जमानत के लिए जेवर से आई आरती ने बताया कि उनके पति को सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले कि उनकी जमानत होती, हड़ताल हो गई। [Friday, June 01, 2007 11:42:46 PM (IST) ]

सड़क के एक ओर झाड़ियां, दूसरी ओर गंदगी के ढेर

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : गांवों में सफाई की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। तुगलपुर में सफाई को लेकर हो रही उपेक्षा से गांव की हालत खराब हो रही है। गांव से होकर नालेज पार्क को जाने वाली सड़क पर खड़ी बड़ी-बड़ी झाड़ियों से स्पष्ट है कि सफाई कर्मियों ने काफी समय से गांव की ओर रुख नहीं किया है। सड़क के एक किनारे पर झाड़ियां हैं तो दूसरे तरफ गंदगी के ढेर लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई को लेकर खानापूर्ति की जा रही है। नालेज पार्क के बगल में स्थित तुगलपुर गांव में सफाई की व्यवस्था काफी दिनों से चरमराई हुई है। खाली पड़े प्लाटों में गंदे पानी का भराव हो रहा है। वहीं सड़क के किनारे उगी झाड़ियों में कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं। गांव में बंद पड़ा नाला भी गंदगी का मुख्य कारण है। लोगों द्वारा इसमें गंदगी को डाले जाने के कारण यह नाला कूड़ेदान में तब्दील हो गया है। गांव के निवासी महेंद्र सिंह कहते हैं कि गांव में सफाई की व्यवस्था लगातार चरमराती जा रही है, लेकिन प्राधिकरण इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे यहां की दशा और भी खराब होती जा रही है। सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई है। लेकिन उनकी सफाई नहीं की जा रही है। कृष्ण कुमार कहते हैं कि तुगलपुर में सब्जीमंडी से निकलने वाला कूड़ा भी यहां पर गंदगी की एक मुख्य वजह है। हर दिन शाम को मंडी उठने के बाद खराब हुई सब्जियां बची रह जाती हैं, जिसके सड़ने से बदबू की समस्या रहती है। रोहन बताते हैं कि गांव से लगे नालेज पार्क के खाली पडे़ प्लाटों पर झाड़ियों व जल भराव से तालाब में तब्दील होने से कीड़े मकोड़े और मच्छर पनप रहे हैं, लेकिन दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सेक्टर की तर्ज पर सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। सफाईकर्मियों पर भी काम को लेकर सख्ती की जानी चाहिए। [Friday, June 01, 2007 11:42:18 PM (IST) ]

टीपीजी एकेडमी ने जीता जेके एडवेंचर कप

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : नैनीताल में खेले गए जेके एडवेंचर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में टीपीजी एकेडमी ने डीएलएफ एकेडमी दिल्ली को हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में टीपीजी ग्रेटर नोएडा की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में चार विकेट खोकर 165 रन बनाकर डीएलएफ एकेडमी के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। टीपीजी की ओर से खेलते हुए सचिन ने 65 रन बनाए, जबकि रिशब ने 26, दीपांशु शर्मा ने 20 व गौरव मोहन ने 18 रनों का योगदान किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएलएफ एकेडमी की टीम 112 रनों में ढेर हो गई। टूर्नामेंट में सचिन चेची को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व चनप्रीत को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। प्रशांत भाटी मैन आफ द सिरीज रहे। टीपीजी एकेडमी की टीम हल्द्वानी, पूर्वी दिल्ली व लखनऊ की टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची थी। जेके एडवेंचर कप का आयोजन हर वर्ष नैनीताल के सतताल में किया जाता है। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेती है।[Friday, June 01, 2007 11:42:12 PM (IST) ]

तैराकी बेहतर व्यायाम

नोएडा, संवाददाता : शरीर को चुस्त रखने के लिए लोग कई तरह के व्यायाम करते हैं। आमतौर पर गर्मियों के दिनों में लोगों को व्यायाम करने में परेशानी होती है, लेकिन तैराकी गर्मियों में भी एक अच्छा व्यायाम है- तैराकी। तैराकी से सारे शरीर की कसरत हो जाती है और गर्मी से भी निजात मिलती है। तैराकी से पूरे शरीर की कसरत होती है। तैराकी में पंजे से लेकर गर्दन तक की सभी मांसपेशियां हरकत करती हैं। डीपीएस स्कूल में तैराकी के कोच सुरेश देशवाल का कहना है कि तैराकी के दौरान लंबी सांस लेने से ज्यादा आक्सीजन फेफड़ों को मिलती है। इससे फेफड़ों का व्यायाम होता है। साथ ही शरीर में रक्त का प्रवाह संतुलित होता है। मोटापे को कम करने के लिए तैराकी बेहतर व्यायाम है। उनका कहना है जिन लोगों को अस्थमा है, यदि वो लोग लंबे समय तक तैराकी करते हैं, तो फायदा होता है। तैराकी दिल के लिए भी बेहतर है। इससे दिल मजबूत होता है। तैराकी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सुरेश देशवाल ने बताया कि तैराकी सीखने व करने के दौरान कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए:- -प्रशिक्षित कोच की देखरेख में ही तैराकी करने उतरें। -तैराकी सीखने के लिए पूल का पानी साफ होना चाहिए। -स्वीमिंग पूल पर जीवन रक्षक उपकरण भी अवश्य होने चाहिए। -पूल के पानी के क्लोरीन लेवल की जानकारी कर लें। -कभी भी अकेले नहीं तैरना चाहिए -पूल में जाने से पहले और आने के बाद रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। [Friday, June 01, 2007 11:41:58 PM (IST) ]

गुर्जरों पर गोलीकांड पर राजनीति गरमाई

नोएडा, संवाददाता : राजस्थान में गुर्जरों पर हुई गोलीबारी का मामला नोएडा में भी गरमा गया है। इस मामले में विभिन्न दलों से जुड़े गुर्जर नेताओं ने राजनीति गरमा दी है। भाजपा के पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर ने जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुराज सिंह ने बिशनपुरा में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मिलने की बात कही। गोलीकांड के विरोध में गांव-गांव में धरना प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार की बर्खास्तगी की मांग की जाएगी। उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव हरदीप भाटी ने भी राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। भाजपा नेता नवाब सिंह नागर ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलकर घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मृतक लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये देने व आश्रितों को नौकरी देने की मांग की है। राजस्थान के गुर्जरों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गई है। राजनाथ सिंह से मिलने वालों में योगेंद्र चौधरी, सुनील भाटी, रकम सिंह भाटी, रामवीर सरपंच, विजय भाटी, गजेंद्र तोमर, मुकेश नागर, सुखवीर प्रधान समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुराज सिंह ने कहा कि वह शीघ्र ही राजस्थान पहुंचकर पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करेंगे। दिल्ली स्थित राजस्थान भवन का घेराव कर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मिलकर राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगा। गांव-गांव में धरना प्रदर्शन कर राजस्थान में गुर्जरों पर हुई गोलीबारी कांड का विरोध किया जाएगा। कांग्रेसी नेता ने कहा कि राजस्थान के गुर्जरों को तत्काल ओबीसी कोटे से हटाकर अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल किया जाए। उन्होंने गुर्जर एकता मंच के बैनर तले सभी नेताओं को एक साथ संघर्ष करने की अपील की। इस दौरान भीम सिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह अवाना, उधम सिंह, सुनील कुमार समेत दर्जनों किसान शामिल थे।[Friday, June 01, 2007 10:21:26 PM (IST) ]

ओखला बैराज के पास होर्रि्डग का अतिक्रमण हटाया गया

नोएडा, सं : ओखला बैराज से अमिटी क्रासिंग फ्लाईओवर तक की सड़क के किनारे लगे होर्डिग का अतिक्रमण हटाया गया। प्रवर्तन प्रकोष्ठ के परियोजना अभियंता विजय नारायण ने बताया कि यहां लगे अवैध होर्डिग से दुर्घटना का खतरा बना हुआ था। इस मामले में पूरे दिन चली कार्रवाई में दर्जनों होर्डिग तोड़कर जब्त किए गए। [Friday, June 01, 2007 10:21:25 PM (IST) ]

भागमभाग की जिंदगी में हो रहे लोग हाइपरटेंशन के शिकार

आधुनिक जीवनशैली में सब-कुछ जल्द पाने की चाहत लोगों को मौत के मुंह तक पहुंचा सकती है। व्यस्त जिंदगी में फुर्सत के लम्हें न मिलने के कारण लोग हाइपरटेंशन से ग्रस्त हो जाते हैं। इसका सीधा प्रभाव हृदय पर पड़ता है और हार्ट अटैक व स्ट्रोक पड़ने की आशंका बढ़ जाती है। खासतौर पर मेट्रो सिटीज में कॉल सेंटर कर्मियों की जिंदगी में हाइपरटेंशन का खतरे और अधिक है। डाक्टरों का मानना है कि हाइपरटेंशन से बचने का सीधा तरीका यह है कि हम अपने पार्टनर के साथ जिंदगी के हर पल को पूरा इंज्वाय करें व तनाव से दूर रहें। सात्विक व पौष्टिक भोजन पर ध्यान दिया जाए। मेट्रो अस्पताल के फिजीशियन एवं कार्डियो डायबेटोलोजिस्ट डा.एस.चक्रवर्ती का कहना है कि हाइपरटेंशन-उच्च रक्तचाप ऐसी बीमारी है, जो व्यस्क लोगों में आमतौर पर पाया जाता है। पहले इस बीमारी की चपेट में आने वालों की उम्र करीब चालीस वर्ष से अधिक होती थी, लेकिन अब यह उम्र घटकर बीस वर्ष तक पहुंच गई है। अब बीस वर्ष से तीस वर्ष के युवाओं में भी हाइपरटेंशन की समस्या नजर आती है। आंकड़े के मुताबिक शहरी क्षेत्र(मेट्रो सिटीज) में करीब तीस प्रतिशत लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में महज दस फीसदी लोग इस बीमारी की चपेट में आते हैं। बताया जाता है कि अकेले भारत में शहरी क्षेत्र के करीब 34 मिलियन लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। डा. चक्रवर्ती के अनुसार कई बार हाइपरटेंशन की चपेट में आने वाले व्यक्ति को जब तक इस बात की जानकारी होती है, तब तक काफी देर हो जाती है और वह हार्टअटैक पड़ने के कारण मौत के मुंह में भी चला जाता है। डाक्टर का कहना है कि मौजूदा जीवनशैली हाइपरटेंशन को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेवार है। हाईपरटेंशन की चपेट में आने पर स्ट्रोक व हार्ट अटैक होने का खतरा बना रहता है। क्योंकि इस बीमारी में व्यक्ति की आंख, किडनी, दिमाग, रक्त धमनियां प्रभावित होती हैं। उनके अनुसार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में यह बीमारी अधिक पाई जाती है। खासतौर पर काल सेंटर में काम करने वाली महिलाओं का इस बीमारी की चपेट में आने की आशंका रहती है। डा.चक्रवर्ती का कहना है कि जहां अन्य विभागों में हाइपरटेंशन से चालीस फीसदी लोग ग्रसित हैं, वहीं 60 प्रतिशत केस काल सेंटर कर्मियों में पाए जा रहे हैं। सेक्टर-57 में बीपीओ व साफ्टवेयर डेवलपमेंट का कार्य करने वाली एक कंपनी के अधिकारी डीके गोयल का कहना है कि कॉल सेंटर में कार्य करने वालों में ही हाइपरटेंशन अधिक पाया जाता है, ऐसा नहीं है। लेकिन यह अवश्य है कि अन्य कंपनियों के मुकाबले इस फील्ड में कार्य को लेकर तनाव अधिक है। कॉल सेंटर में कम समय में अधिक कार्य करने का तनाव रहता है, लेकिन अन्य कंपनियों के मुकाबले इतनी तनख्वाह मिलती है कि युवा आसानी से जीवनशैली से समझौता कर लेते हैं। हाईपरटेंशन के सर्वाधिक केस पाए जाते हैं इन विभागों में बीपीओ कर्मियों पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट पुलिस विभाग मीडिया चिकित्सा विभाग चपेट में आने के कारण -अनिद्रा का शिकार होने से -ड्रग्स का सेवन करने से -शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से -पौष्टिक भोजन के बजाय जंक फूड अधिक खाने से -अधिक वजन बढ़ने से -आराम या मनोरंजन के लिए समय न निकालने से बचाव के तरीके -जीवनशैली में परिवर्तन करते हुए रक्तचाप को सामान्य किया जा सकता है। -पार्टनर के साथ जीवन को इंज्वाय करें -पौष्टिक खान-पान मसलन नाश्ते में टोंड मिल्क, अंडा, मछली जूस खाने पर ध्यान दें -मीट के शौकीनों को मांस के बजाय यदि संभव हो तो मछली का सेवन करना चाहिए। कोशिश करें कि लाल मीट कम से कम खाएं। -शराब या अन्य नशीले पदार्थ से परहेज करें -नियमित व्यायाम पर ध्यान देना चाहिए उपचार का तरीका -हाइपरटेंशन से बचाव के लिए ड्रग्स थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। -योग व मेडिटेशन के जरिये हाइपरटेंशन से बचा जा सकता है -पीड़ित ब्लड प्रेशर से संबंधित दवाइयां बराबर लें और चिकित्सक से उपचार कराने में कोताही नहीं बरतें -बगैर चिकित्सीय परामर्श के दवा लेना भी कई बार घातक साबित हो सकता है [Friday, June 01, 2007 10:21:25 PM (IST) ]

आग से बचाव के लिए कंपनी में किया मॉक ड्रिल

नोएडा, सं : आग लगने के दौरान बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिए अग्निशमन विभाग ने शुक्रवार को सेक्टर-57 की एक्शन कंपनी में मॉक ड्रिल किया। कंपनी के कर्मचारियों को इस मौके पर आग से बचाव व काबू पाने के गुर सिखाए गए। कंपनी के मालिक ने अचानक कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद पूरी कंपनी में भगदड़ मच गई। कंपनी में तुरंत ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे। इसके बाद कर्मचारियों को पता चला कि यह सिर्फ मॉक ड्रिल था। अग्निशमन अधिकारी अभयभान पांडेय ने कर्मचारियों को आग से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद तुरंत घटनास्थल को खाली कर देना चाहिए। यहां से निकलने के लिए सुरक्षित स्थानों से होकर ही निकलना चाहिए। इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आग कहां लगी है। [Friday, June 01, 2007 10:21:24 PM (IST) ]

विधायक को बताई जिला अस्पताल बदहाली

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता : जिला अस्पताल की बदहाल दशा में सुधार के लिए विभिन्न गैर-सरकारी संगठन भी आगे आने लगे हैं। लोकमंच व अन्य गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक से इस सिलसिले में मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि विधायक ने अगले सप्ताह से इस संबंध में कार्रवाई के संकेत दिए हैं। जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज में कोताही बरतने की शिकायत प्रशासन के आला अधिकारियों तक कई बार पहुंच चुकी है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था इस कदर बदतर है कि वहां मौजूद मरीजों का ठहरना भी दूभर हो गया है। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने भी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की कई खामियों के बारे में सीएमएस से जवाब मांगते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। एनजीओ के पदाधिकारी महेश सक्सेना, सुरेश तिवारी व अन्य कई पदाधिकारियों ने भी इसी कड़ी में स्थानीय विधायक सतवीर गुर्जर से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की गैर-मौजूदगी के कारण मरीजों के समक्ष पेश आने वाली परेशानियों से अवगत कराया। साथ ही डॉक्टरों के रवैये के बारे में भी जानकारी दी। विधायक ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि शासन के निर्देश के अनुसार अगले सप्ताह से जिला अस्पताल की स्थिति में सुधार पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। [Friday, June 01, 2007 10:21:24 PM (IST) ]