शनिवार, 2 जून 2007

आग से बचाव के लिए कंपनी में किया मॉक ड्रिल

नोएडा, सं : आग लगने के दौरान बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिए अग्निशमन विभाग ने शुक्रवार को सेक्टर-57 की एक्शन कंपनी में मॉक ड्रिल किया। कंपनी के कर्मचारियों को इस मौके पर आग से बचाव व काबू पाने के गुर सिखाए गए। कंपनी के मालिक ने अचानक कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद पूरी कंपनी में भगदड़ मच गई। कंपनी में तुरंत ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे। इसके बाद कर्मचारियों को पता चला कि यह सिर्फ मॉक ड्रिल था। अग्निशमन अधिकारी अभयभान पांडेय ने कर्मचारियों को आग से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद तुरंत घटनास्थल को खाली कर देना चाहिए। यहां से निकलने के लिए सुरक्षित स्थानों से होकर ही निकलना चाहिए। इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आग कहां लगी है। [Friday, June 01, 2007 10:21:24 PM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: